गिरिडीह। जिले के गावां-सतगावां मुख्य पथ पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौ,त हो गई जबकि चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना भूताही पुल के समीप उस समय घटी जब पांच महिलाएं धान रोपने के लिए खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक अनियंत्रित एलपीजी गैस टैंकर ने सभी को रौंद दिया।

mrit mahila
हादसे में मलहेत निवासी मादो रजवार की 65 वर्षीय पत्नी बसंतीया देवी की मौके पर ही मौ,त हो गई, जबकि सुगी देवी (35), उषा देवी (36), मीना देवी (65) और पूनम देवी (26) गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को गावां सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर नौशाद आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं को बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया।

parijan
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने आलमपुर में टैंकर को रोककर पुलिस को सूचना दी। गावां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गावां-सतगावां मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन स्थल पर जिप सदस्य पवन चौधरी और मुखिया चन्दन कुमार भी पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस के सकारात्मक आश्वासन और कानूनी कार्रवाई के वादे के बाद लोगों ने जाम हटाया।

road accident at gawan
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार भारी वाहनों की अनदेखी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन को चाहिए कि संवेदनशील मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया जाए और ऐसे हादसों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।