बेंगाबाद के बरियारपुर गांव में संचालित अंडा फैक्ट्री व मशरूम फैक्ट्री से निकलने वाले गंदगी व दुर्गंध से गांव के लोग परेशान हैं। लोगों ने शनिवार को 10 बजे यहां साफ सफाई की मांग की है।बताया गया कि बरियारपुर गांव के ग्रामीणों का इससे जीना मुहाल हो गया है लोग बीमार हो रहे हैं।

अंडा फैक्ट्री व मशरूम फैक्ट्री
वहीं फैक्ट्री से निकलने वाले कचरा को नदी में बहाया जा रहा है जो खंडोली डैम में बहकर जा रहा है और खंडोली डैम का पानी दूषित हो रहा है। वहीं दूषित पानी गिरिडीह जिले वासी पी रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है।

factory se nikla hua kachra
स्थानीय मुखिया मोहम्मद सिद्दीक अंसारी और ग्रामीण आजाद अंसारी ने बताया कि यहां बरियारपुर गांव में संचालित अंडा फैक्ट्री और मशरूम फैक्ट्री से निकलने वाले गंदगी व दुर्गंध से इस गांव के लोग बेहद परेशान हैं। इन्होंने जल्द से जल्द इस इलाके की सफाई करवाने की मांग की है।