नई दिल्ली प्रवास के दौरान 4 अप्रैल को गिरिडीह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से 21 नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र के पास स्थित बराकर नदी किनारे के श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान लाश शेड, गार्ड व घाट तक सीधी पहुंच नहीं होने से परिजनों को भारी दिक्कत होती है। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही किसी भी निधि से आवश्यक सुविधाएं श्मशान घाट में उपलब्ध कराई जाएंगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य अनूप पांडे, दीपक यादव, जितेंद्र यादव व सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो मौजूद रहे।