Giridih News: गिरिडीह के टुंडी रोड में वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार सुबह 5 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो मोहनपुर निवासी मो. अनीस अहमद और झगरी निवासी शंकर साव के रूप में हुई।
बताया गया कि दोनों युवक बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री से काम करके बाइक से घर लौट रहे थे। तभी वनांचल कॉलेज के समीप उनकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। उस बाइक पर भी दो लोग सवार थे। टक्कर के कारण चारों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
इसी दौरान गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो घायलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही मो. अनीस अहमद और शंकर साव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घायल दो अन्य व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
मृतकों के पॉकेट से मिले मोबाइल नंबर के जरिए उनके परिवार वालों को सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच मुफ्फसिल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सुबह 9 बजे तक शव घटनास्थल पर ही पड़े थे और उन्हें नहीं उठाया गया था।