जमुआ देवरी रोड से लगे किसगो पंचायत स्थित सरकारी विद्यालय कानीकेंद् एवं आंगनबाड़ी केंद्र के महज दो सौ मीटर की दूरी पर पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से स्थानीय लोग परेशान है। बुधवार को 3 बजे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।बताया गया कि नीलम स्टोन के द्वारा लीज लेकर पत्थर का खदान चलाया जा रहा है। इस दौरान खदान में हो रही हेवी ब्लास्टिंग के कारण न सिर्फ विद्यालय में कई जगह दरारें आनी शुरू हो गई है, साथ ही विद्यालय और खेत के नजदीक होने एवं घेराव नहीं होने के कारण यहां बच्चे और मवेशियों के भी गिरने की संभावना उत्पन्न हो चुकी है।
इतना ही नहीं विद्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक और पत्थर खदान चलाया जा रहा है, जिसमें बोर्ड तक भी नहीं लगाया गया है। इस संबंध में विद्यालय के सचिव ने बताया कि करीब 3 साल के पहले इस खदान को शुरू किया गया। धीरे धीरे यह बड़ा होता चला गया और अब इसमें हो रहे ब्लास्टिंग के कारण स्कूल के दीवार में दरार पड़ने लगे हैं।इधर स्थानीय ग्रामीण खूबलाल यादव की माने तो लीज के बाद खदान का एरिया भी ज्यादा ले लिया गया हैं। साथ ही ब्लास्टिंग होने के कारण वे भयभीत भी रहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि खदान का घेराव नहीं हों कारण मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लगातार कई बार बोलने के बावजूद अब तक घेराव नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके द्वारा खनन पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।