Giridih News: सिहोडीह आदर्श नगर में एक युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। मंगलवार को 12 बजे घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। घायल युवक की पहचान शंकर राम के 18 वर्षीय पुत्र शेखर कुमार रूप में की गई है। फिलहाल वह गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पर बताया गया कि शेखर कुमार सोमवार को खंडोली घूमने और नहाने गया था। वहीं उसकी मुलाकात कुछ दोस्तों से हुई, जिनके साथ शराब पीने की बात हुई। इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद शेखर कुमार घर लौट आया। लेकिन शाम होते ही उसी इलाके के रहने वाले मंगरु दास और बजरंगी दास उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान शेखर कुमार के नाक पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारवालों ने तुरंत उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इसका इलाज चल रहा है।