Giridih News: सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ग नवम में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने गुरुवार को 2 बजे इसकी जानकारी दी। ज्ञात हो सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय पूर्णता सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है। प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वर्ग नवम में 200 सीटों के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 फरवरी तक विस्तारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन ई विद्या वाहिनी के पोर्टल पर स्टूडेंट एडमिशन लॉग इन में जाकर किया जा सकता है। वैसे विद्यार्थी जो किसी भी विद्यालय में चाहे वह सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो या झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मान्यता प्राप्त हो यदि आठवीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष शामिल होंगे वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रोविजनल सूची 24 फरवरी को ई विद्या वाहिनी के पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी और उसके बाद 27 और 28 फरवरी को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन रूप से एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश के अनुसार 17 मार्च 2025 को नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय यदि किसी विद्यार्थी का प्रखंड पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति और आवासीय प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध नहीं है, तो वह अपने वार्ड सदस्य से लिख कर उस कागज को अपलोड करेंगे नामांकन के समय उन्हें मूल प्रमाण पत्र जो प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा निर्गत होगा जमा करना पड़ेगा। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग 1 और पिछड़ा वर्ग 2 के लिए अलग-अलग सीट निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा के उपरांत प्रथम मेधा सूची चयनित विद्यार्थियों का जिला आरक्षण रोस्टर के अनुसार 25 मार्च 2025 को पब्लिश की जाएगी और चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 26 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक लिया जाएगा। अप्रैल के ही प्रथम सप्ताह में नामांकित विद्यार्थियों अभिभावकों का ओरिएंटेशन और कक्षा आरंभ होगी।