Giridih News: गोड्डा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में जमुआ स्टेशन में बुधवार को 2 बजे हंगामा हुआ। यहां रिजर्वेशन होने के बावजूद काफी लोगों को ट्रेन के डब्बे में जगह नही मिली। जिसके बाद लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। जिससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोगों ने बताया कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हंगामा को देखकर रेलवे पुलिस मौके पर आई और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। ज्यादा देर ट्रेन के नहीं रुकने से लोगों ने काफी हंगामा किया। किसी का एग्जाम तो किसी का महत्वपूर्ण काम छूट गया। जिससे लोग काफी भड़के नजर आए।