Giridih News: पीरटांड़ और डुमरी के बीच केबी रोड के समीप बुधवार को 2 बजे शराब लदा एक ट्रक ने एक ट्रैक्टर और एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में 3 लोग घायल हो गए।बताया गया कि शराब लदा ट्रक पलटने से पहले विपरित दिशा से आ रही गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर एवं ईख का शरबत बेच रहे टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। शराब लदे ट्रक ने उक्त दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रैक्टर का डाला पलट गया और गिट्टी सड़क पर बिखर गया। साथ ही इंजन दूसरी दिशा में घूम गया। वहीं ईख का शरबत बेच रहा टेम्पू रोड किनारे गड्ढे में गिरते-गिरते बचा। घटना में चालक जीतपुर निवासी राजू कोल्ह और ट्रैक्टर में बैठा हुए खुद्दीसार निवासी गणेश प्रसाद वर्मा एवं संगीता कुमारी घायल हो गए।
सभी घायलों का प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के पश्चात गंभीर रूप से घायल गणेश वर्मा को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस सदलबल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जूट गयी। टेम्पू मालिक बेको निवासी नुनूमणी कुमार ने बताया कि शराब लदा ट्रक काफी तेज गति से आते हुए ट्रैक्टर और मेरे टेम्पू में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था। बताया जाता है कि बोकारो से ट्रक में शराब लोड कर गिरिडीह जा रहा था जबकि गिट्टी लोड कर ट्रैक्टर डुमरी से उत्तराखण्ड की ओर जा रहा था वहीं ईंख का शरबत बेच रहे टेम्पू वहां खड़ा था कि तेज गति से चल रहे ट्रक ने ट्रैक्टर एवं टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ घटना स्थल पर हो गई।