Giridih News: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के केन्दुआगढ़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। गुरुवार को 9 बजे तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। घटना बुधवार देर शाम में घटी है। घायलों में हरिहर प्रसाद वर्मा, सदानंद वर्मा और मनोहर वर्मा शामिल हैं। बताया गया कि ये खरबरिया टोला के निवासी हैं। बुधवार देर शाम ये लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाले थे। आरोप है कि जुलूस जैसे ही केंदुआगढ़ा पहुंची तो वहां के कुछ दबंग लोगों ने जुलूस को उनके गांव में घुसने से रोक दिया। इसी बात पर विवाद हुआ और ये लोग वापस लौटने लगे तभी वहां खड़े लोगों ने पीछे से इन लोगों पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। घायल पक्ष का कहना है कि आज बेंगाबाद थाने में इसको लेकर आवेदन दिया जाएगा।