Giridih News: मौनी अमावस्या पर बराकर नदी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और दान-पुण्य का आयोजन मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को बराकर नदी तट पर सुबह 6 बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला। इस मौके पर श्री श्री 108 श्री बाबा बराकर धाम समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था। लोग बराकर नदी में स्नान करने के लिए सुबह से पहुंचने लगे थे। स्थान ध्यान कर श्रद्धालुओं भगवान शिव के मंदिर में पूजा आराधना किया ओर ब्राह्मणों को दान दक्षिणा दिया। इस बाबत मंदिर के पुजारी प्रभाकर पांडे ने बताया कि आज मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में अहले सुबह से श्रद्धालुओं का भीड़ होने लगा था।100 वर्षों से यह मंदिर लोगों के आस्था और विश्वास का प्रतीक है और यहां दूर दूर से लोग पूजा पाठ के लिए पहुंचते है। यहां मांगे गए मन्नत सभी की पूरा होती है। मौके व्यवस्था को लेकर सचिव राजेंद्र, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार गुप्ता, महामंत्री आकाश कुमार साहू, मंत्री दिलीप कुमार,सोनू कुमार, प्रेम सक्सेना, ब्रह्मदेव साव आदि सदस्य सक्रिय दिखें।