Giridih News: पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को ताराटांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को 2 बजे सिविल कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इसके पहले आरोपी का मेडिकल चेकअप और कोविड जांच सदर अस्पताल में कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ताराटांड़ के गगनपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नसीम अंसारी है। पुलिस आरोपी की तलाशी कर रही थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए जेल भेज दिया गया। बताया गया कि यह शादी शुदा है। इसके बावजूद इसने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कोडरमा में इसे पकड़ा और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।