बगोदर में एक किशोरी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। सोमवार को 2 बजे मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि सरिया मोड बगोदर निवासी सुनील कुमार साव की 16 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया।
परिजनों ने बताया इसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस ने अपनी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में लिखा है कि मृतका के नाक से खून आना और फांसी लगाने वाले स्थान की ऊंचाई ज्यादा होने से मामला संदेह के घेरे में है। कुल मिलाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।