धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को मनाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हेलीकॉप्टर से निरंजन राय के आवास पापीलो पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गोड्डा के संसद निशिकांत दुबे भी थे।
आपको बता दें बंद कमरे में लगभग एक घंटे उन सभी के बीच वार्तालाप होते रही। जिसके बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर से ले उड़े।
पूरे मामले को लेकर लोगों के बीच कई तरह की अटकलें हो रही है। किसी का कहना है कि निरंजन राय ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है और आज वे डोरंडा में अमित शाह के कार्यक्रम में मंच भी साझा करेंगे। तो वहीं किसी का कहना है कि निरंजन राय के समर्थन देने की बात अफवाह है। इसलिए अभी सस्पेंस पूरी तरह बरकरार है। हालांकि यह सस्पेंस डोरंडा में अमित शाह के कार्यक्रम के साथ कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।