पीरटांड के कुड़को पंचायत स्थित बीरगांव में ग्रामीण बुधवार सुबह 8 बजे सामूहिक प्रयास से सड़क बनाने में जुटे नजर आए। सरकार से लगातार मिन्नत करने के बाद भी यहां सड़क नहीं बनी तो ये लोग खुद सड़क बनाने में कई दिनों से जुटें हुए हैं। यह है झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का विधानसभा क्षेत्र पीरटांड़ का हाल।

77 वर्ष गुजरे नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुंडको पंचायत के बीरगांव में आवागमन की सुविधाएं अब तक बहाल नहीं हो पाई है। यह गांव गिरिडीह के अंतिम सिमा पर पड़ता है।सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों समेत अन्य जनता को भी भारी परेशानियां का सामना करना पड़ता है।जिसके कारण से तमाम ग्रामीणों ने संकल्प लेकर अपनी सुविधा के लिए सड़क बनाने उतर पड़े। ग्रामीणों को मजबूरन सड़क बनाने के लिए उतरना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग बहुत बार इस विषय को लेकर तमाम प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं विभाग तक बात पहुंचाए हैं। लेकिन अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है।
जबकि इसका सर्वे पहले हो चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब सुविधा उपलब्ध कराई जाए।