Giridih News: बरमोरिया निवासी दिनेश तुरी और उसकी पत्नी शिल्पा देवी शनिवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए। रविवार सुबह 10 बजे दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था । दिनेश तूरी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दिनेश तूरी अपनी पत्नी शिल्पा देवी के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने बाइक से बंदर कूपी जा रहा था। इसी बीच किसी गाड़ी की लाइट से चकमा खा जाने से इसकी बाईक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गया, जिससे दिनेश तूरी का पाव टूट गया और इसकी पत्नी को हलकी चोट लगी। बाद में 108 एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का इलाज हुआ ।जिसके बाद दिनेश तुरी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।