JSSC CGL परीक्षा को लेकर शनिवार को इंटरनेट सेवा बंद रहने से दुकानदार समेत अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बैंक, सरकारी व प्राइवेट दफ्तरो में काम काज प्रवावित रहा। दुकानदारों ने इंटरनेट सेवा बहाल नहीं रहने के कारण हुई परेशानियों की जानकारी दी। दरअसल जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर पूरे झारखंड में सुबह से दोपहर के 2:00 तक नेट सेवा पूरी तरह से बन्द कर दी गई थी।
बता दें कि प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं अधिकारियों के साथ बैठक की थी और परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। दुकानदारों ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद रहने से ऑनलाइन पेमेंट लेने में परेशानी हुई, वही साइबर कैफे दुकानदारों को अत्यधिक परेशानी हुई। इंटरनेट सेवा नहीं रहने के कारण कार्यालय में भी काम पूरी तरह से ठप पड़ा रहा। हालांकि दोपहर के बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल होने के बाद लोगों ने चैन की सांस लिया।
इधर इस बाबत भाजपा नेता चुन्नू कांत ने कहा कि जो बच्चे बाहर से एग्जाम देने के लिए आए हैं। उन्हें लोकेशन ढूंढने में काफी परेशानी हुई है। सरकार को इंटरनेट बंद करने के बजाय कोई और वैकल्पिक व्यवस्था तलाशनी चाहिए थी। इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मीडिया प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि इंटरनेट लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट बंद करने से लोग बेहद परेशान रहे। वही जेबीकेएसएस के नेता राजेश यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की कमजोर मानसिकता को प्रदर्शित करता है। सरकार व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय इंटरनेट बंद कर अपनी कमजोरी को उजागर कर रही है।