सीसीएल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की एक बहुत अच्छा अवसर आया है। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई, दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस के कुल 1180 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं । इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2024 तक कर सकते है। इस आवेदन की अधिक जानकारी centralcoalfields.in से प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 484 पद, फ्रेशर अप्रेंटिस के 59 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 410 पद और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 227 पद शामिल है।
इस भर्ती में ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं।
फ्रेशर अप्रेंटिस पद के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीशियन एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, फ्रेशर अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार 2020 के बाद डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।