10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी के द्वारा आ गया है एक बड़ा अवसर। जी हां, कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन 27 अगस्त 2024 को जारी करने वाला था, लेकिन अब यह नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया की तिथि 5 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है। जिसकी अंतिम 5 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है।
एसएससी ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी करके यह जानकारी दी है। जहां पहले होने वाली एसएससी जीडी भर्ती 26000 पर आधारित थी, अब इस पद की संख्या 46617 हो गई है। इस एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 41,467 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5,150 पद निर्धारित की गई हैं।
जहां अभ्यर्थियों के लिए एसएससी ने जीडी भर्ती के लिए एसएसबी कांस्टेबल के 1926 पद, एसएसएफ कांस्टेबल के 296 पद, आईटीबीपी कांस्टेबल के 6287 पद, एआर कांस्टेबल के 2990 पद, बीएसएफ कांस्टेबल के 12076 पद, सीआईएसएफ कांस्टेबल के 13632 पद और सीआरपीएफ कांस्टेबल के 9410 पद यानी कुल 46617 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसमें अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है।
इस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए जनरल में 2231 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 1087 पद, ईडब्ल्यूएस में 592 पद, अनुसूचित जाति में 764 पद, अनुसूचित जनजाति में 476 पद आरक्षित किए गए हैं।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जनरल में 17365 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 8712 पद, ईडब्ल्यूएस में 5040 पद, अनुसूचित जाति में 6032 पद, अनुसूचित जनजाति में 4318 पद आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती की अत्यधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।