सेंट्रल गवर्मेंट 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। 1130 पदों पर सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन की भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 तक की निर्धारित की गई है।
यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपका विज्ञान के क्षेत्र से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती में आयु सीमा की बात की जाए तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में सरकारी आधार पर वर्गीकृत अनुसूचित जाति (एससी),जनजाति (एसटी) के लिए 5 वर्ष की छूट (ओबीसी) की आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सीआईएसएफ में कांस्टेबल फायरमैन के पद पर चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट औैर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगी। सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टेट वाइज अलग-अलग मेरिट जारी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.cisf.gov.in में जाकर प्राप्त कर सकते है।