डुमरी रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक के लापरवाही के कारण बंध्याकरण का ऑपरेशन करा चुकी भेलवा टोंगरी गांव की एक महिला की मौत हो गई। जिसके कारण मृतका के परिजनों द्वारा डुमरी रेफरल अस्पताल के मुख्य द्वार पर शव को रखकर लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध धरना में बैठ गए हैं। मृतिका की पहचान दुलारचंद महतो की पत्नि शोभा कुमारी के रूप में हुई जो बीते 16 फरवरी को डुमरी रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन करवाई थी .
इस दौरान चिकित्सक के लापरवाही से सौच की नलिका कट गई थी । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त महिला को धनबाद पीएमसीएच रेफर करवा दिया गया था परंतु वहां भी स्थिति बिगड़ते देख पीएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था जहां 24 मार्च की शाम महिला की मौत हो गई।
मौत के पश्चात मृतका के ससुराल वालों एवं उनके परिजनों द्वारा लापरवाह चिकित्सक के विरूध्द डुमरी रेफरल अस्पताल में मृतका के शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा मवायजे की भी मांग की जा रही है।मृतका के ससुर के अनुसार मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे है तथा इन देखभाल को लेकर कम से कम 15 लाख रुपये की मांग की जा रही है।वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे भी लापरवाह चिकित्सक के प्रति रोष है तथा उचित मवायजे की मांग को लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार पर घरना पर बैठे गए।












