सिमरियाधौड़ा निवासी दो युवक मंगलवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां से रात में ही एक को धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि मोहम्मद सीनू और धीरज कुमार दोनों मोहनपुर स्थित लौह फैक्ट्री में काम करने के बाद एक ही मोटरसाईकिल से घर आ रहा था।इसी दौरान मोहनपुर के पास ही टुंडी रोड में किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाईकिल में धक्का मार दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए।घटना में मोहम्मद सीनू को बहुत ज्यादा चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद इसे धनबाद रेफर कर दिया गया। जबकि धीरज का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।बताया गया कि ईनकी मोटरसाइकिल में धक्का मारने के बाद धक्का मारने वाला वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया।