झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ठण्ड को देखते हुए 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए है। इस आदेश को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) और सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बंद किया जाता है। वहीँ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय आवश्यकता अनुसार क्लास 10 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकता है।













