गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह निवासी वंशी यादव के 40 वर्षीय पुत्र अशोक यादव की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उक्त व्यक्ति दिल्ली के गाजियाबाद सूर्यनगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में गाड़ी चलाता था। उसका शव पुरानी दिल्ली में रेलवे लाइन के पास कटा हुआ मिला। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पर झारखंड एकता संगठन के वरीय पदाधिकारी सुनील वर्मा, बबलू यादव उर्फ रंगीला, समाजसेवी संजय यादव, रवींद्र यादव, बीरेंद्र यादव, उदित यादव, रमेश यादव समेत संगठन के पदाधिकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिलकर वार्ता को 51 हजार नगद व 50 हजार का चेक परिजनों को दिलवाया।