शहर के टावर चौक के पास सोमवार को मोटरसाइकिल सवार चालक अपनी अपाची मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया। इस दौरान यहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अपाची मोटरसाईकिल को जप्त कर नगर थाना ले गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक चार चक्का वाहन धनबाद के रास्ते से बिहार जा रहा था लेकिन टुंडी रोड से वही मोटरसाइकिल सवार चालक उनका पीछा कर रहा था। तब चार चक्का वाहन टावर चौक पर रुक कर मोटरसाइकिल वाले का विरोध करते हुए 100 नं पर कॉल जार पुलिस को इसकी सुचना दी। जब तक पुलिस पहुँचती मोटरसाइकिल चालक वही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भाग गया। फिलहाल पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और जाँच में जुट गयी है।












