कोडरमा जिला स्थित नवलशाही निवासी मुकुल वर्मा की मौत ट्रेन से कटने से हो गई। मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि मुकुल शर्मा काम की तलाश में गिरिडीह आया था।काम नही मिलने का कारण यह ट्रेन से वापस घर जा रहा था।इसी बीच जमुआ के पास इसका पैर फिसला और यह ट्रेन के नीचे गिर गया। नीचे गिरते यह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई।बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।