बरमसिया नवयुवक संघ के द्वारा रविवार को बरमसिया दुर्गा मंडप में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में नवजीवन नर्सिंग होम के आईसीयू यूनिट के सदस्यों के द्वारा बरमसिया के दर्जनों महिला, पुरुष एवं बच्चों की शुगर, ब्लड प्रेशर,डायबेडिटिस से संबंधित मेडिकल जांच की गई तथा उचित सलाह के साथ कई तरह की दवाइयां भी दिया गया।मौके पर डॉक्टर गोकुल ने कहा कि स्वस्थय शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।बताया स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का विकास संभव है।मौके पर बरहमसिया नवयुवक संघ के देवनंदन राय,अनुशापूर्ति, कमल पाण्डेय,विवेक विकास,आकाश कुमार,पवन सिंह,अभिषेक कुमार,मोनू चंद्रवंशी,राजू राम ,सौरभ आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।