गिरिडीह में इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। आये दिन साइबर अपराधी गिरफ्तार भी हो रहे हैं इसी दौरान गिरिडीह पुलिस को प्रतिबिम्ब पोटल के माध्यम से सुचना मिली थी की कुछ लोग व्हाट्एप्प चैट एवं विडियों कॉलिंग के माध्यम से न्युड विडियों कॉल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बेगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तार किया गया जिनमें पवन मंडल, कपिलदेव मंडल, पंकज वर्मा, सूरज तिवारी का नाम शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मो० नं० पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप-Alpemix/Any Desk/Team viewer आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते है। साथ ही वे व्हाट्एप्प चैट एवं विडियों कॉलिंग के माध्यम से न्युड विडियों कॉल कर उसका स्कीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते हैं।