टुंडी रोड के मोहनपुर जेल के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की दोपहर अचानक एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से आग की तेज लपटे निकलने लगी।घटना से आस-पास के में अपरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दमकल विभाग और मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।बताया गया कि समय रहते इसे काबू नहीं किया जाता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।