गिरिडीह जी टी रोड में निमियाघाट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध कोयला का परिवहन के रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान कुलगो टॉल प्लाजा के समीप दो ट्रैकों को जप्त किया गया साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया गया । यह दोनों ट्रक अवैध कोयला से लगे हुए थे। इस संबंध में खान निरीक्षक जिला खनन कार्यालय गिरिडीह के द्वारा निमियाघाट थाना में मलिक ड्राइवर खलासी एवं इस अवैध तस्करी में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई ।