सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित पावर सब स्टेशन में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने पावर सब स्टेशन में लगे 630 केबीए ट्रांसफार्मर को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कारण सीसीएल क्षेत्र में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई। बता दें कि चोरों ने सीसीएल की ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी कर ली। जिसके बाद सब्स्टेशन मे मौजूद कर्मियों के शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए। इस संबंध में ई एंड एम विभाग के स्टाफ ऑफिसर एन के सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा लगातार सब स्टेशन को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि आये दिन सीसीएल क्षेत्र मे ऐसी घटना घटते रहती है इस चोरी के बाद सीसीएल इलाक़े मे ग्रामीण को बिजली संकट झेलना पड़ सकता है।