गिरिडीह में पति के मारपीट करने के बाद पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लड़की के परिजनों ने बताया की लड़की तब्बसुम ख़ातून की शादी 2008 में मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मुन्ना साह के बेटे साबिर साह के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी और इन्हें अब दो बेटे और एक बेटी है बताया गया की जब से इनलोगो का शादी हुआ है तब से ये लोग का सारा खर्चा लड़की के घर वाले उठा रहे है यहाँ तक कि शादी मे जो ज़ेवर दिया गया था वो भी बेच कर जुआ मे हार गया है और हमेशा बेहरहमी से मारपीट करते आ रहा है बताया गया कि 26 तारीख़ रात 8 बजे फिर से इसके साथ पति ने मारपीट किया जिससे वो बेहोश हो गई। फिर 27 तारीख़ को लड़की ने छुप कर आपने घर फ़ोन की जिसके बाद क़रीब 12 बजे लड़की के परिजन आये तो लड़के ने लड़की से मिलने नहीं दिया और कहने लगा की शाम तक 200000 रुपया लाओ वरना लड़की ज़िंदा नहीं जाएगी। जिसके बाद लड़की ने दरवाज़ा को अंदर से बंद किया और फांसी के फंदे से लटक गई आनन फानन में परिजनों ने दरवाज़ा तोड़ कर लड़की की जान बचाई और तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने इसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए आई सी यू में एडमिट किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर थाने मे सूचना देने के बाद लड़के को अस्पताल से ही पुलिस हिरासत मे ले ली है और जाँच पड़ताल मे जुट गई है।