गिरिडीह के तिसरी थाना अन्तर्गत ग्राम भूराई से 2 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना को बीते सोमवार को अंजाम दिया गया था और साथ ही घटना की वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। उसी क्रम में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार खोरीमहुआ, तिसरी, गावां आदि जगहों पर छापेमारी कर रही थी। छापेमारी के दौरान ही गुप्त सूचना के आधार पर तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी जिसमे सचिन कुमार यादव, अरूण कुमार यादव और उदय यादव शामिल है।