गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश कर शहरी क्षेत्र के कंट्रोल रूम के समीप वाहन जाँच अभियान लगाया गया। जाँच मे विशेष रूप से हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग आदि चीज़ों की जाँच की गई। जाँच का नेतृत्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप केर्टेटा कर रहे थे साथ की अन्य जवान भी मौजूद थे। जाँच मे क़रीब बीस गाड़ियों का चलान काटा गया और लगभग बाईस हज़ार रुपए राजस्व की वसूली की गई।
