आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम’ को लेकर मंगलवार को डीसी आफिस से एक जागरूकता रथ निकला गया।डीसी एसपी नें हरीझंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।बताया गया कि आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा गिरिडीह के झंडा मैदान से किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जायेगा।
इसी के निमित्त जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के साथ-साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा आदि उपस्थित थे।












