बस स्टैंड रोड स्थित झामुमों जिला कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर एक बैठक की गई। इस दौरान तमाम आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा हुई।बताया गया कि आगामी 12 अक्टूबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह आ रहे हैं।बताया गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने एवं कार्यक्रम की तैयारीयों पर चर्चा के लिए यह बैठक की गई है।यहां बैठक का संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय के विधायक डॉ० सरफ़राज़ अहमद उपस्थित हुए।इस दौरान
विधायक ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार के तीन साल पूरे होने पर *प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर और द्वितीय चरण में 1 से 14 नवंबर तक ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’चलने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए जोरदार तैयारी चल रही है।निश्चित रूप से कार्यक्रम का लाभ जिलेवासियों को भरपूर मिलेगा।
कार्यक्रम में शाहनवाज अंसारी, अजित कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा समेत अन्य कई नेतागण मौजूद रहे।












