मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित कॉलेज मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र के समीप एसआई कृष्णकांत के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में ओवरलोडेड गाड़ियों एवं चार चक्का वाहनों का चालान काटा गया। अभियान के दौरान मुख्य रूप से गाड़ियों का लाइसेंस, सीट बेल्ट, गाड़ी के कागजात, हेलमेट आदि चीजों की जाँच की गयी। मौके पर उपस्थित एसआई कृष्णकांत ने दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षित रहने एवं हेलमेट लगाने को लेकर लोगों से अपील भी की। खबर बनने तक अभियान जारी होने के कारण कितने गाड़ियों का चालान काटा गया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।












