गिरिडीह: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर शहर के विभिन्न मंदिरों के सामने अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग किया गया। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग नगर निगम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन का एक प्रति उप नगर आयुक्त और प्रभारी महापौर के नाम भी सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शहर के टावर चौक रोड़ स्थित महावीर मंदिर, पंच मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, मकतपुर स्तिथ संतोषी माता मंदिर, बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, गांधी चौक स्थित बड़की व छोटकी दुर्गा मंदिर के सामने सब्जी फल एवं अन्य ठेला विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण पूजन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवेदन में बताया गया की कुछ ही दिनों में नवरात्रि दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है। जिसके कारण लगभग सभी मंदिरों में भक्त पहुंचते है। जिसके बाद दीपावली और छठ जैसे बड़ा पर्व आने वाला है। लोगों को आवागमन और मंदिरों में दर्शन पूजन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसको लेकर पहले से ही अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के बाहर ठेला विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लेना से पूजा पाठ करने में श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही पार्किंग का जगह नहीं रहने से और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बड़े पूजा की शुरुआत होने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से मंदिरों के बाहर अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रमुख रवि शंकर पांडे, बजरंग दल संयोजक रितेश पांडे नगर अध्यक्ष कुंदन केसरी आदि मौजूद थे।