गिरिडीह, वनवासी कल्याण केंद्र के सौजन्य से जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मानात्रित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किया जाए वैसे व्यक्ति जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर दोनों तरफ से लाभ ले रहे हैं वैसे लोगों को लेकर एक कानून बनाया जाए जिससे धर्म परिवर्तन करने के बाद भी एक ही तरह का लाभ उठा सके इन्ही सब मांगों को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा भाभनटोली अंटा बांग्ला मैदान से एक रैली निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनजाति सुरक्षा मंच की प्रदेश संयोजक संदीप उरांव, नगर निगम के उपमहापौर प्रकाश सेठ, मनोज हेंब्रम ,बृजनंदन जी मौजूद हुए ।वही कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष विनोद केसरी, सचिव अमित श्रीवास्तव, निशांत शर्मा , ग्रीष्म कुमार भगत, अमित रंजन, प्रवीण मिश्रा ,विद्याभूषण ,भुनेश्वर राय सहित कई आदिवासी समाज की महिला पुरुष शामिल थे।












