पांडेयडीह मैगजिनिया में गुरुवार रात बड़े ही धूमधाम से सार्वजनिक मां मनसा मंदिर में पूजा अर्चना की गई।यह अनुष्ठान शुक्रवार सुबह समाप्त हुआ। बताया गया कि लगभग 20 वर्षों से सार्वजनिक मनसा पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा उठाकर मां मनसा की पूजा अर्चना हो रही है।इस बाबत बताया गया कि इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। जिसके कारण काफी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं। जानकारी दी गई कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां मनसा के चरणों में शीश नवा कर अपनी मन्नतें मांगता है उनकी मन्नते मां अवश्य पूरी करती हैं। इस बाबत भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति और एकजुटता के कारण सक्रिय रुप से हर साल मां मनसा की पूजा अर्चना की जाती है।पूजा अनुष्ठान के बाद यहां रात भर भक्ति जागरण का भी आयोजन पूजा समिति की ओर से किया गया। पूजा को सफल बनाने में
एजाज अहमद सोनू, मनोज तांती,प्रदीप कुमार पासवान, अजय वर्मा राजेश वर्मा सुरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,पुजारी प्रकाश कु वर्मा समेत समिति के लोग लगे हुए थे।