मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाताटांड़ निवासी आदित्य कुमार को ईसके दोस्त ने मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि गोपाली यादव का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार का दोस्त छोटू कुमार साव शराब पिया हुआ था।बताया गया कि छोटू कुमार ने इसपर अपना मोबाइल चोरी कर लेने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुवा।घटना में छोटू नें आदित्य के सर पर कड़ा से हमला कर सर फोड़ दिया। घटना के बाद इसे आनन-फानन में सदर अस्पताल आया गया।जहां इसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मुफ्फसिल थाने में भी आवेदन दिया गया है।











