मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली भंडरकुंडा मोड़ से ग्राम घाटकुल तक 2 कि.मी. सड़क का गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद के द्वारा 90 लाख 34 हजार 515 रुपए की लागत से संवेदक सुनिल मंडल के देखरेख में बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर किया गया। उसके पश्चात आयोजित समारोह के अवसर पर डॉ. अहमद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि क्षेत्र के जनता जनार्दन के साथ हर समय हम खड़ा है। क्षेत्र भर से जहां भी सड़क, पुल- पुलिया आदि जैसे जनसमस्याओं से मुझे अवगत कराया गया है या फिर अवगत कराया जा रहा है, अपनी सक्रियता दिखाते हुए हम धीरे धीरे उस समस्या का निराकरण कर रहे है। वहीं मौके पर डॉ. अहमद ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के मद्देनजर लोगों के बीच तिरंगा झंडा वितरण कर लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने को लेकर जागरूक किया। वहीं मौके पर मौजुद जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने बातों को रखा। सड़क शिलान्यास के इस मौके पर सांसद प्रखंड प्रतिनिधि रघुनाथ यादव ,20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष सह मुखिया मो. अकबर अंसारी, जिप सदस्य मो.सब्बीर, घाटकूल पंचायत मुखिया अब्दुल हफीज, उप मुखिया सदाकत अंसारी,समाजसेवी सह फुलजोरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुस्तकीम अंसारी,जेई फैयाज आलम,आर.डब्लू.डी बड़ा बाबू मो.राशिद, संजीव नाथ, मंटू यादव,समाजसेवी मो. नाजिर हुसैन, सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थें।