के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, करमाटांड ,बेंगाबाद, में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को गति दी गई।बताया गया कि काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत “आजादी का अमृत महोत्सव ” के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलंटियर के द्वारा कार्यक्रम किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को घर घर फहराने हेतु ” हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बसनबारी, हाडोडीह, फुरसोडीह, करमाटांड आदि ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण कर हर घर में राष्ट्रीय झण्डा फहराने हेतु राष्ट्रीय झण्डा का वितरण किया गया ,जिसमें बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया l महाविद्यालय के वाईस चेयरमेन शैलेन्द्र कुमार , महाविद्यालय के सचिव रणविजय शंकर , प्रभारी प्राचार्य डॉ अजित कुमार सिंह, प्रो विनोद कुमार सुमन, प्रो नूतन शर्मा, प्रो पवन कुमार सुमन, प्रो निलेश लकडा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में मदन कुमार पांडेय, नारायण कोल, विनय कुमार, विक्रम कुमार, राकेश कुमार,राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलंटियर में प्रशिक्षुओं में से पाकू हेम्ब्रम, बिटिया टुडू, बसंती टुडू, रूपाली मरांडी, पिंकू हेम्ब्रम, आशीष टुडू, पिन्टू हेम्ब्रम, लूटन दास, राजकुमार दास ने भी कार्यक्रम में भाग लिया l