ताराटांड़ के कुंडलवा दह निवासी शाहबुद्दीन अंसारी और लाल मोहमद को इसके पड़ोसीयों ने मारपीट कर घायल कर दिया।बुधवार को दोनों का इलाज इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि ये लोग अपने ड्यूटी में थे।तभी घर के बाहर कूड़ा फेकने के सवाल पर पड़ोसियों से इनके घर वालो का झगड़ा हुवा था।मंगलवार देर शाम जब ये लोग ड्यूटी से लौटे तो इन्हें मामले की जानकारी हुई।जिसके बाद ये लोग पड़ोसियों को जब समझाने गए तो पड़ोसियों नें इनके साथ मारपीट कर दी।घटना में ये दोनों घायल हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है