मेन रोड के शहीद भगत सिंह चौक पर बुधवार को जिला युवा कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला फूंका गया।यहां जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ मंगलवार को दिल्ली में ईडी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया!यहां
जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग करते हुए इनके नेता राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को लगातार परेशान कर रही है और कई बार पूछताछ के बाद भी किसी तरह का कोई मामला इनके नेताओं के ऊपर नहीं बन रहा। फिर भी लगातार जिस तरह से इनके नेताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा हैं। जिसका तमाम कांग्रेसी विरोध करते हैं।
मौके पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला महासचिव यश सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी बिलाल अहमद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया, महमूद अली खान, सुदामा राम, अमित सिन्हा ,सद्दाम हुसैन, राज किशोर सिंह, हारून रशीद समेत कई लोग मौजूद थे !