गिरिडीह के हीरोडीह थाना प्रभारी आरएस पांडे ने बीते शाम को गश्ती के दौरान कौवा आम के समीप कालाबाजारी करने ले जाते पीडीएस का 80 बाेरा चावल बरामद किया है। सारे चावल के बोरे को 407 गाड़ी में लोड कर अवैध रूप से प्लास्टिक की बोरी में भरकर ले जाया जा रहा था। News 18 के खबर के मुताबिक मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कोआ आम में हाफ डाला 407 वाहन जिसका नंबर JH04G-2543 है, जिसमें 80 बोरा में कुल लगभग 3840 किलो चावल लोड था जो एफसीआई का चावल प्रतीत देखकर जब्त कर लिया गया है। इधर अनाज जब्त होने की सूचना मिलते ही खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गोदाम प्रबंधक बबलू कुमार चौधरी ने हिरोडीह थाना पहुंचकर जांच-पड़ताल किया तो सब कुछ स्पष्ट हुआ, सारा चावल पीडीएस का ही था।
इस संबंध में थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि गिरफ्तार चालक कुमार हजरा देवरी एवं उप चालक मुकेश राम चतरो को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस को ये भी पता चल गया है कि चावल किस डीलर के यहां लोड हुआ और कहां जाना था। लिहाजा पुलिस उन धंधेबाजों तक पहुंचकर दबोचने के प्रयास में जुट गयी है।