सदर अस्पताल के प्रांगण में बने दुकानों का किराया नगर निगम वसूल कर रहा है।मंगलवार को सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा नें इसे गलत बताया है।इसका कहना है कि किराए का 10 प्रतिशत सदर अस्पताल के कोष में आना था।लेकिन इतने साल में एक बार भी सदर अस्पताल को कुछ नहीं मिला है। बताया गया कि पिछले 25 सालों से नगर निगम के द्वारा सदर अस्पताल के प्रांगण में बनाई गई दुकानों का किराया लिया जा रहा है।जबकि एग्रीमेंट के मुताबिक 10 परसेंट किराया सदर अस्पताल को देना था।बताया गया कि तत्कालीन उपायुक्त दिप्रवा लकड़ा नें नई बंदोबस्ती करवाई थी।उसमें तय हुवा था कि जीतना भी किराया दुकानों से उठेगा उसमें से 10 प्रतिशत सदर अस्पताल को मिलेगा। लगाया गया के संदर्भ में सिविल सर्जन ने नगर निगम से बात की है आस्वासन दिया गया है जो समस्या है जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।