आज गिरिडीह समाहरणालय के समक्ष फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन गिरिडीह जिला के बैनर तले गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड से आए हुए जन वितरण विक्रेताओं ने सामूहिक रूप से एक दिवसीय धरना समाहरणालय के समक्ष दिया। इस बैठक में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से एक ज्ञापन उपायुक्त महोदय को सौंपा। धरना के दरमियान गिरिडीह के एसडीओ और डीएसओ धरना स्थल पर पहुंचे। दोनों पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपकी जो भी मांग है आप मुझे बताए हमलोग इसका निदान जरूर करने का प्रयास करेंगे।
धरना का संचालन राजकुमार चरण पहाड़ी और अध्यक्षता दिनेश यादव ने किया । धरना को संबोधित करते हुए जिले के महामंत्री सह प्रदेश सचिव राजेश बंसल ने कहा कि हम सभी जन वितरण विक्रेता शांति पूर्वक धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी 9 सूत्री मांग केंद्र तक पहुंचाएंगे। धरना को संबोधित करते हुए हरि मोहन कंधवे ने कहा कि हम सभी इसी तरह संगठित होकर कार्य करेंगे तो सरकार हमारी बातों को निश्चय ही स्वीकार करेगी।
आपको बताते चलें कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का चरणबद्ध आंदोलन आहूत है जिसके तहत 18 जुलाई को रांची में और 2 अगस्त को दिल्ली के सदन भवन के समक्ष धरना तय है। संगठन के अपनी 9 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से जन वितरण विक्रेताओं के आय में वृद्धि को लेकर अपनी मांग सरकार के समक्ष रखी गई है। धरना में सभी प्रखंड के पदाधिकारी और नगर के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे। धरना को सफल बनाने में सैयद अजहर आलम, राजेश कुमार बंसल, गोपाल साहू, अमित कुशवाहा, संजय कुमार झा, मणि राम कंधवे, मुरली साहू, केदार प्रसाद, अखिलेश राणा, भुनेश्वर यादव, सुरेंद्र प्रसाद, अनूप तर्वे, रामरतन राम, धीरज सिंह, बीरेंद्र राय, बिकाश यादव, सुमन सिंह, शक्ति पांडेय, नूर मोहम्मद, , गोपाल साहू, रामकृष्ण साहू, अमित सिन्हा, दीपेश कुमार आदि सेकड़ो संख्या में जनवितरण विक्रेता उपस्थित थे।












