रांची के नए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज पदभार संभाला।पदभार सँभालते हि उपायुक्त राहुल कुमार राजभवन पहुँच राज्यपाल से मुलाकात कि। मुलाकात के बाद राहुल कुमार कहा कि आज महत्वपूर्ण जिम्मेवारी ली है, पूरी कोशिश रहेगी कि प्रशासन के जितने भी तत्व हैं उन्हें समाहित करते हुए सभी संस्थाओं के बीच समन्वय बनाते हुए जनता की मांग और उम्मीदों को पूरा किया जा सके। साथ हि एडमिनिस्ट्रेशन के जितने भी गवर्नेंस इश्यू हैं, उनमें किसी तरह की कोताही न हो, ये प्राथमिकता रहेगी।












