बेड़ो चैताडीह मुख्य मार्ग पर 11000 वोल्ट का तार जमीन से लगभग 4 से 5 फीट की दूरी पर झूल रहा है और खतरे को आमंत्रित कर रहा है। शनिवार को ग्रामीणों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 1 वर्ष से इस सड़क पर इसी हालत में यह तार झूल रहा है।ईसकी शिकायत गांव वाले व कई जनप्रतिनिधियों ने विभाग से की है। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।विभाग नें एक नया सीमेंट का पोल लगाया लेकिन पोल लगने का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिला क्योंकि तार को पोल पर लगाना जरूरी होता है। लेकिन विभाग की लापरवाही यह है कि पोल लगाकर विभाग तार को उस पर चढ़ाना भूल गया।
इस बाबत वहां के कई ग्रामीण और उस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक ने विभाग से इस पर अविलंब कार्रवाई की मांग की। इधर विभाग के अधिकारियों से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी